मंगल ग्रह पर अभी तक प्राप्त जानकारी Information yet on Mars planet
अभी तक मंगल ग्रह पर सात अंतरिक्षयान पहुंचाए जा चुके हैं, जिनमें से पांच मंगल ग्रह की कक्षा में - २००१ मार्स ओडिसी, मार्स एक्सप्रेस, मार्स रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर, मावेन, मार्स ऑर्बिटर मिशन एवं दो मंगल ग्रह की सतह पर - मार्स एक्सप्लोरेशन रोवर अपॉरचुनिटी और मार्स साइंस लेबोरेटरी क्यूरोसिटी।
- मार्स २००७ में मार्स रोवर स्प्रिट ने मंगल ग्रह की सतह पर कुछ रासायनिक यौगिकों के सैंपल एकत्रित किये थे, जिसमें पानी के अणु पाए गए थे।
- जुलाई २००८ में फोएनिक्स लैंडर ने मंगल ग्रह की सतह पर खोदी गयी मिटटी के सैंपल में पानी की बर्फ पायी।
- मंगल ग्रह एक लौकिक ग्रह है, जिस पर कई तरह के खनिज लवण और धातुएँ पायी गयी हैं जैसे - सिलिकॉन, ऑक्सीजन इत्यादि। मंगल ग्रह के वातावरण में ऑक्सीजन और पानी की थोड़ी मात्रा पाए जाने के साथ कार्बन डाई ऑक्साइड, आर्गन और नाइट्रोजन भी है।
- फ़ीनिक्स लैंडर ने मंगल ग्रह की मिटटी के बारे बताया की वहां की मिटटी क्षारीय है, जिसमें कुछ तत्व पाए गए हैं जैसे - मैग्नीशियम, सोडियम, पोटैशियम और क्लोरीन जो की पृथ्वी के बगीचों में पाए जाते हैं। ये तत्व पौधों के बढ़ने के लिए आवश्यक होते हैं।
- मंगल ग्रह के वातावरण में मीथेन भी पायी जा चुकी है, जिसके उत्पन्न होने के कई कारण भी बताये गए हैं, लेकिन १९ सितंबर २०१३ में क्यूरोसिटी की रिपोर्ट के अनुसार नासा के वैज्ञानिकों ने बताया कि अब मंगल ग्रह की वातावरणीय मीथेन उतनी नहीं है, जितनी पहले मापी गयी। इस पर निष्कर्ष निकला गया कि मंगल ग्रह पर पाए जाने वाले मीथेनोजेनिक बैक्टीरियाओं की सक्रियता कम हो गयी है।
- १९७० में विकिंग ने मंगल ग्रह की सतह पर सूक्ष्मजीवों के जीवन के जैवीय चिह्नों के बारे में पता लगाया। उसके बाद २०१४ क्यूरोसिटी रोवर से पहले मंगल ग्रह पर उतरने वाले यानों में से किसी ने जैवीय अणु या जैवीय चिह्न नहीं पाए।
- २००३ में वातावरण में मीथेन की खोज पर कुछ वैज्ञानिकों ने मेथेनोजेंस बेक्टेरियाओं को बढ़ाने के लिए इनविट्रो प्रयोग किये, जहाँ मेथेनोजेंस बेक्टेरियाओं की चारों उपभेद परक्लोरेट साल्ट की उपस्थिति में भी उत्पन्न हुईं।
- अरकंसास यूनिवर्सिटी के शोध में बताया गया कि मंगल ग्रह के कम दबाव वाले वातावरण में भी कुछ मेथेनोजेंस जीवित रह सकते हैं। जो हैं - Methanothermobacter wolfeii Methanosarcina barkeri Methanobacterrium formicium and Methanococcus maripaludis यानों ने मंगल ग्रह पर पानी, ऑक्सीजन, मीथेन, नाइट्रोजन, कार्बन डाई ऑक्साइड, खनिज लवण, तत्व, धातुओं, सूक्ष्मजीवों के होने की पुष्टि की है।साथ में इन सभी के अस्थायी होने के प्रमाण भी यानों से प्राप्त जानकारी में मिलते हैं। मैंने पांच तत्व या पांच प्रकार के स्थावर जीवों का वर्णन लिखा है, इन जीवों के बिना जीवन असंभव है। अधिक ऊंचाई पर पहुंच जाने पर एक छोटी-सी प्रक्रिया पर नहीं पहुंचा विज्ञान। प्राचीन धर्म ग्रंथों में दिए हुए तथ्यों पर ध्यान दिया जाए तो मंगल या अन्य ग्रहों या चंद्रमाओं पर जीवन उत्पत्ति के सन्दर्भ में निष्कर्ष खोजे जा सकते हैं क्योंकि कुछ जानकारी पूर्णरूप से सत्य होती है तो पूरी परिस्थिति सामने आ जाती है। आवश्यकता चिंतवन की है तब यान जीवन बसाने की दिशा में जाएगा न कि जानकारी हासिल करने।Mars is host to seven functioning spacecrafts. Five in orbit - 2001 Mars Odyssey, Mars Express, Mars Reconnaissance Orbiter, Maven, Mars Orbiter Mission and two on the surface - Mars Exploration Rover Opportunity and the Mars Science Laboratory Curiosity.
- Mars Rover Spirit sampled chemical compounds containing water molecules in March 2007.
- The Phoenix Lander directly sampled water ice in shallow Martian soil on July 31, 2008.
- Mars is a terrestrial planet that contains of minerals containing silicon, oxygen, metals and other elements typically make up rock.
- The Phoenix Lander returned data showing Martian soil to be slightly alkaline and containing elements such as magnesium, sodium, potassium and chlorine. These nutrients are found in gardens on Earth and they are necessary for growth of plants.
- Methane has been detected in martian atmosphere with a mole fraction of about 30 ppb. It is estimated that mars must produce 270 tonnes/year of methane. On September 19, 2013 NASA scientists from further measurements by Curiosity reported no detection of atmospheric methane and as a result conclude that the probabilities of current methanogenic microbial activity on mars is reduced.
- The 1970s Viking program placed two indentical landers on the surface of Mars and tasked to look for biosignatures of microbial life on the surface. Of the four experiments performed by each Viking Lander. Only the 'Labeled Release' (LR) experiment gave a possitive result for Metabolism, while the other three did not detect organic compounds. Further, no mars lander mission has found traces of biomolecules or biosignatures until the Curiosity Rover in 2014, found organics.
- Since the 2003 discovery of methane in atmosphere, some scientists have been designing models and invitro experiments testing growth of methanogenic bacteria on simulated Martian soil, where all four methanogens strains tested produced substantial levels of methane, even in the presence of 1.0 wt% perchlorate salt.
- Research at the University of Arkansas presented in June 2015 suggested that some methanogens could survive on Mars's low pressure. Methanothermobacter wolfeii Methanosarcina barkeri Methanobacterrium formicicum and Methancoccus maripaludis Spacecrafts confirmed to be present of water, oxygen, methane, nitrogen, carbon dioxide, minerals, elements, metals, microorganisms on mars. With this these evidences are found temperory in the information of spacecrafts. i described about five elements or five types of real life organisms, life is impossible without these organisms. Science has achieve the maximum altitude but did not reach the small exercise about this. If facts of ancient scriptures will be focused then conclusion can be found in the context of the origin of life on mars or other planets or moons because some information is completely true then there is whole situation. There is need to contemplation then spacecrafts will be in the direction of creating life, not to gain information.
No comments:
Post a Comment